बदायूं, अक्टूबर 9 -- बदायूं। मिशन शक्ति फेज के तहत महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनूठी पहल देखने को मिली जब आरबीएमआई बरेली कॉलेज की एमसीए छात्रा अनुष्का को एक दिन का सीओ के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। एक दिन की सीओ बनी अनुष्का ने सहसवान कार्यालय में बैठकर जनता की शिकायतें सुनीं और कई मामलों का मौके पर ही समाधान कराया। लंबित प्रकरणों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष जांच व समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने पुलिसिंग की प्रक्रिया, पद की जिम्मेदारियों और प्रशासनिक चुनौतियों को करीब से समझते हुए महिला नेतृत्व की मजबूत मिसाल पेश की। अनुष्का ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस भूमिका ने उन्हें समझाया कि पुलिस सेवा में महिलाओं की भागीदारी कितनी महत्वपूर्ण और प्रभावशाली हो सकती है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी सहसवान कर्...