प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्रा अंजली वर्मा ने गुरुवार को मुट्ठीगंज थाने की एक दिन की प्रभारी बनकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। साथ ही पुलिसकर्मियों को जनशिकायतों को त्वरित निस्तारण की सलाह दी। सरस्वती शिशु विद्या निकेतन मंदिर कटघर की बारहवीं की छात्रा अंजली वर्मा ने थाने में भ्रमण कर मिशन शक्ति केंद्र, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि के बारे में भी जानकारी ली। थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, साइबर क्राइम 1930 आदि के बारे में जानकारी दी। साथ ही मिशन शक्ति केंद्र, एंटी रोमियो स्क्वॉड व आत्मरक्षा कार्यशाला आदि के बारे में भी जानकारी देकर जागररूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...