रामपुर, अप्रैल 30 -- समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में शैक्षिक सत्र 2025-26 में छात्रों के प्रवेश सत्र का शुभारंभ शहर विधायक आकाश सक्सेना ने डीएम व एसपी के साथ किया। इनकी मौजूदगी में यहां पर सेंट्रल लाइब्रेरी का शिलान्यास किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि 100 शैय्या क्षमता के इस छात्रावास में प्रवेश के लिए छात्र 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि छात्रावास को आधुनिक सुविधाओं एवं नए फर्नीचर, उपकरण आदि से सुसज्जित कराया गया है। यह छात्रावास उन सभी छात्रों के लिए सुविधाजनक है, जो अपने घरों से दूर रहकर अध्ययन कर रहे हैं। वर्तमान शैक्षिक सत्र में छात्रावास में आवासित रहने के लिए 25 छात्रों द्वारा अपना पंजीकरण समाज कल्याण कार्यालय में करा लिया गया है। कोई भी छात्र जो जनप...