महोबा, दिसम्बर 21 -- महोबा,संवाददाता। स्वच्छता अभियान में अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों व छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों को परिसर को साफ सुथरा रखने की शपथ दिलाई गई। शासन के निर्देश पर सरकारी कार्यालयों को साफ सुथरा रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है रविवार को समाज कल्याण द्वारा संचालित राजकीय छात्रावास में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी शशिकांत सिंह ने कहा कि अभियान के जरिए छात्रों को स्वच्छता से जोड़ने का प्रयास किया गया है उन्होंने कहा कि छात्रों ने भी अभियान में हिस्सा लिया। छात्रो को परिसर में खुले में कचरा न फेंकने की हिदायत दी गई। इस मौके पर छात्रावास के अधीक्षक शेख नदीम ने बताया कि छात्रों द्वारा परिसर की सफाई करने के बाद अब परिसर को हरा भरा करने के लिए पौधरोपण कराया जाएगा। इस मौके पर ग्राम विकास अध...