हल्द्वानी, जनवरी 25 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में सैनिकों के बच्चों के लिए 150 कक्षों के प्रस्तावित आधुनिक छात्रावास निर्माण की चयनित भूमि का सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मंडी परिषद के अधिकारियों को छात्रावास की भूमि की संशोधित डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री जोशी ने गन्ना सेंटर के पास चयनित 0.7 हेक्टेयर भूमि का निरीक्षण किया। वन एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चयनित भूमि से संबंधित प्रकरण का एक सप्ताह के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यह भी कहा कि छात्रावास के साथ एक आधुनिक ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण हेतु भी कार्य योजना तैयार की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...