प्रयागराज, सितम्बर 11 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सर प्रमदाचरण बनर्जी छात्रावास (पीसीबी) में सत्र 2025-26 के प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी कर दी गई है। बीए में ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 398.60 अंक तथा उससे ऊपर, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 408 अंक तथा उससे ऊपर, अनुसूचित जाति के लिए 346 अंक तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 276.11 अंक तक के छात्र पात्र होंगे। बीएससी में सामान्य वर्ग के लिए 443.77 अंक तथा उससे ऊपर, ईडब्ल्यूएस के लिए 376.03 तथा उससे ऊपर, ओबीसी के लिए 407.50 अंक तक के छात्र प्रवेश पाएंगे। बीकॉम में अनुसूचित जाति के लिए 329.34 अंक तक की पात्रता तय की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...