जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पीजी के छात्रों को अभी तक छात्रावास नहीं मिला है। इन छात्रों ने गुरुवार को प्राचार्य का घेराव किया था। जिसपर प्राचार्य ने कहा था कि उन लोगों को छात्रावास दिया जाए लेकिन अभी तक इस संबंध में प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है। शुक्रवार को भी इसको लेकर बैठक होगी जिसके बाद छात्रावास आवंटन लेकर निर्णय किया जा सकेगा। जानकारी हो कि पीजी के छात्र-छात्राएं लंबे समय से प्राचार्य से छात्रावास की मांग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...