प्रयागराज, जुलाई 3 -- प्रयागराज। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से संचालित उच्च शिक्षा में अध्ययनरत दिव्यांगजनों को आवासीय सुविधा के लिए राजकीय दृष्टिबाधित छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक लोग 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश मेरिट के आधार पर और दिव्यांगता को देखते हुए दिया जाएगा। यह जानकारी अधीक्षक दिनेश कुमार मिश्र ने दी। अधीक्षक ने बताया कि अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। प्रवेश के वक्त अभ्यर्थियों को अपने सभी दस्तावेजों को जमा करना होगा। जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...