नैनीताल, फरवरी 26 -- नैनीताल। डीएसबी परिसर के केपी छात्रावास में रिक्त सीटों के लिए मेरिट जारी नहीं होने पर छात्रा नेताओं ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि छात्रावास भवन में मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद भी मेरिट जारी नहीं की जा रही है। छात्रावास में 20 से अधिक सीटें रिक्त हैं। इसके बावजूद छात्राएं शहर के पीजी में महंगा किराया देकर रहने को मजबूर हैं। कहा कि परिसर में छात्र नेताओं ने डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत को कई बार मेरिट जारी करने को ज्ञापन दिए, लेकिन कोई मेरिट जारी नहीं की गई। नाराजगी जताने वालों में छात्रनेता अभिषेक कुमार, देव चौहान, आशीष कबड्वाल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...