पूर्णिया, अगस्त 31 -- पूर्णिया। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने सभी विभागीय पदाधिकारी को अपने-अपने विभागीय योजनाओं एवं सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत कुमार ने डॉo भीमराव अंबेडकर कल्याण छात्रावास तथा जन नायक कर्पूरी छात्रावास पूर्णिया का औचक निरीक्षण किया गया। जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा छात्रावास में छात्रों की उपस्थिति एवं विभिन्न आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गयी। जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...