बदायूं, नवम्बर 11 -- बदायूं, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिसौली में आयोजित किया गया। शुभारंभ एडीजे/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना पेश की। एडीजे ने कहा कि छात्रायें इंटरनेट का सही उपयोग करें। फेसबुक, इंस्टाग्राम का उपयोग उचित दिशा में करना चाहिये। अश्लील सामग्री से दूरी बनाये रखें। पढ़ाई पर ध्यान दें। अच्छी सोच रखें। एडीजे ने भारतीय संविधान में वर्णित महिलाओं के मौलिक अधिकारों की जानकारी दी। एडीजे ने 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि प्री-लिटिगेशन स्तर पर आपसी सुलह समझौते के आधार पर अपने वादों का निस्तारण...