गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- हरपुर-बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र में परीक्षा देकर घर लौट रही छात्राओं से अभद्रता करने वाले युवक को पुलिस नेपकड़कर उसका चालान कर दिया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की तीन छात्राएं शनिवार को महाविद्यालय से परीक्षा देकर अपने भाई के साथ बाइक से घर लौट रही थीं। रास्ते में भैंसहिया गांव निवासी आलोक पुत्र फूलचंद ने उन्हें रोक लिया और अभद्र टिप्पणियां करने लगा। युवक ने छात्राओं को डराने-धमकाने के साथ उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। छात्राओं की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। रविवार को पुलिस ने आरोपी आलोक को पकड़ लिया और न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा से जुड़े मामलों...