देवघर, अक्टूबर 10 -- देवघर, प्रतिनिधि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सोनारायठाढ़ी के विद्यालय परिसर में दो बच्चों के बीच मामूली विवाद देखते ही देखते झगड़े में बदल गया। इसी दौरान एक छात्रा घायल हो गई। घटनास्थल पर मौजूद शिक्षकों ने स्थिति संभालने के बजाय मामले की जानकारी किसी को नहीं दी। घायल छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी। जब दूसरे बच्चों ने घटना की जानकारी उसके परिवारवाले को दी। सूचना पाकर परिजन स्कूल पहुंचे आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार को दे दी गई है। उन्होंने मामले के बारे में पता करने व घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हि...