अयोध्या, जुलाई 27 -- रुदौली, संवाददाता। डीएसएम लायंस पब्लिक स्कूल रौजागांव की छात्राओं ने विद्यालय के चेयरमैन डा. निहाल रजा के निर्देशन में रुदौली तहसील में एसडीएम अशोक कुमार सैनी एवं उप निबंधक अनीता कुमारी, तहसीलदार विजय कुमार गुप्त व इंस्पेक्टर संजय कुमार मौर्य के माध्यम से देश की सुरक्षा के प्रहरी तीनों सेनाओं के प्रमुखों के अलावा राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमन्त्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रक्षासूत्र भेजा। बच्चों की इस पहल की अधिकारियों ने सराहना की। एसडीएम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चो में देशभक्ति की भावना विकसित होती है। सरहद पर तैनात सैनिकों को भी बल मिलता है। उप निबंधक ने बच्चों के इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के कोमल मन में अपने देश के प्रत...