कौशाम्बी, अगस्त 7 -- मंझनपुर, संवाददाता। हर घर तिरंग कार्यक्रम अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय सुरसेनी में शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा राखियां बनाई गई। इन राखियों को डाक के माध्यम से सेना के जवानों को भेजा गया। साथ ही हैंडमेड रक्षाबंधन कार्ड द्वारा जवानों को देश की सुरक्षा और समर्पण के शुक्रिया भी कहा गया। प्रधानाध्यापक हामिद अली ने बताया कि स्टाफ से सुनिष्ठा प्रजापति, नीरज प्रजापति, सियाराम, अनुराधा सिंह, अनीता द्विवेदी व नितेंद्र द्विवेदी की निगरानी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्रतीक्षा, लक्ष्मी, शिवानी, लगुन, गरिमा, श्रेयांशी, रिफत व अर्पिता आदि बच्चों ने अपने नन्हे हाथों से राखी बनाई और फौजी भाइयों को भेजा जो सरहद पर दिन रात भारत माता की आन, बान और शान की रक्षा अपने प्राणों को संकट में डालकर करते हैं। छात्राओं ने कहा कि आपकी कला...