उन्नाव, दिसम्बर 5 -- उन्नाव। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ने अचलंगज स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साह से भाग लेकर स्वास्थ्य, स्वच्छता और नशा मुक्ति के संदेश को अपनाने की शपथ ली। आरबीएसके टीम की ओर से अमित मिश्रा, डॉ. आशीष तिवारी व स्टाफ नर्स अर्चना सिंह ने छात्राओं को स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। इसदौरान बालिकाओं को तंबाकू के स्वास्थ्य के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरुक किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच मेंहदी पेंटिंग और प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता भी कराई गई। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को विद्यालय की शिक्षिका कुमुदलता द्वारा सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...