बरेली, मई 29 -- बरेली। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में समर कैंप के दौरान गुरुवार को छात्राओं को बागवानी के गुर सिखाए गए। समर कैंप प्रभारी अर्चना राजपूत ने सभी छात्राओं से स्कूल में एक पौधा लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पर्यावरण के प्रति उनका योगदान बढ़ेगा बल्कि विद्यालय में हमेशा उनकी एक याद भी रहेगी। सहायक अध्यापिका मधु मौर्य ने छात्राओं को विभिन्न खेल खिलाये। प्रधानाचार्य अनु पाराशरी ने छात्राओं का उत्साह बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...