गुड़गांव, दिसम्बर 12 -- गुरुग्राम। जैकबपुरा सरकारी स्कूल में शुक्रवार को एनएसएस के एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में छात्राओं ने आपदा प्रबंधन से जुड़ी अहम जानकारियां सीखीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार कण्व ने की। प्रशिक्षण टीम-7 एनडीआरएफ भटिंडा की ओर से टीम कमांडर इंस्पेक्टर रिशपाल जाट के नेतृत्व में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान एनडीआरएफ टीम ने प्राकृतिक व मानवीय आपदाओं से निपटने के तरीकों का डेमो प्रस्तुत किया। आग लगने की स्थिति में प्रतिक्रिया, फंसे हुए व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालने की तकनीक, दुर्घटना के बाद प्राथमिक उपचार देने के तरीके और बिना स्ट्रेचर के स्थानीय साधनों से स्ट्रेचर तैयार कर घायल को अस्पताल ले जाने की विधि सरल तरीके से समझाई गई। इंस्पेक्टर रिशपाल जाट व उनकी टीम ने पानी में डूबते व्यक्ति...