मेरठ, मई 23 -- डीएन इंटर कॉलेज में एबीवीपी महानगर के छात्रा व्यक्तित्व शिविर में गुरुवार को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। पुण्यश्लोका अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर शुरू हुए इस शिविर का शुभारंभ भाजपा नेत्री पूजा बंसल, एबीवीपी की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा, अध्यक्ष सुशील सिंह, छात्रा प्रतिनिधि एवं प्रान्त सहमंत्री सिमरन कर्दम और महानगर मंत्री अभिषेक गोयल ने किया। सिमरन कर्दम के अनुसार शिविर में 316 छात्राएं प्रतिभाग कर रही हैं। छात्राओं को हैंडीक्राफ्ट, आत्मरक्षा, नृत्य, मेहंदी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच भी होगी। पूजा बंसल ने कहा कि एबीवीपी की यह पहल छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक होगी। क्षमा शर्मा ने बेटियों से इतिहास में दर्ज वीरांगनाओं की शौर्य और संघर्ष गाथाओं से प्रेरणा लेनी की अपील की। नेहा गर्ग, ध्रुव...