संभल, मई 29 -- ग्राम आटा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में समर कैंप का दस दिवसीय समरकैंप का आयोजन किया जा रहा है। समरकैंप के छठे दिन छात्राओं ने मेहंदी लगाना सीख व डांस के टिप्स बताए गए। आकांक्षा सोसाइटी की संगीता भार्गव ने बताया सीख कर कुछ करने का जज्बा दिख रहा है। बच्चे समर कैंप को बहुत ही अच्छे तरीके से खेल खेल में बहुत कुछ सीख रहे है। इस तरह से बच्चे के चरित्र को आकार दे सकते हैं। बच्चे नए नए दोस्त बनाते है और आवश्यक जीवन कौशल विकास करते है। समर कैंप में ताइक्वांडो में किक करना सिखाया और बच्चो ने केट वॉक सीखकर पर्सनैल्टी स्किल को मजबूत किया। नृत्य में गौरी गौरी सॉन्ग पर गाने पर अपने पैरो को थिरकाया, मेहंदी में फूलों की डिजाइन बनाना सिखाया गया। समर कैंप में वार्डेन पूजा पांडे, निशा, सोनल, दिया, नीरज, दीपिका, नेहा, काजल, सरिता, रक्ष...