भदोही, फरवरी 16 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम पाठ्यक्रम के तहत शनिवार को जानकारियां ली। पुलिस कैसे काम करती है, यह थाने में पहुंच कर जाना। नोडल अधिकारी डा. अनुज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार छात्राओं को पुलिस के काम करने के तरीकों से अवगत कराया जा रहा है। इसके पूर्व भी थाने के साथ ही सीओ कार्यालय में पहुंच कर जानकारी ली थी। इस मौके पर डा. योगेंद्र लाल वर्मा तथा प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने छात्राओं को पुलिस के कार्य करने की जानकारी दी। इस मौके पर सुजीत कुमार राय, कैलाश प्रजापति, गुंजना, भावना, आराधना मिश्रा, सन्ना,मोनी यादव, अनीता यादव, रंजना चौधरी आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...