रामपुर, अगस्त 8 -- रामपुर। रक्षाबंधन के पर्व को लेकर हर ओर हर्षोल्लास का माहौल है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में तमाम बहनों ने सीएमएस डा. डीके वर्मा के हाथ पर राखी बांधी। सीएमएस ने कहा कि राखी का त्योहार बहनों की रक्षा करने का संकल्प लेने का त्योहार है। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज की तमाम छात्राएं शामिल हुई थीं। जिन्होंने सीएमएस डा. डीके वर्मा के कलाई पर रक्षा सूत्र को बांधा। सीएमएस ने सभी छात्राओं को उपहार दिए और उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की। इस मौके पर जिला अस्पताल के समस्त चिकित्सक व स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...