हल्द्वानी, मई 6 -- हल्द्वानी। महिला महाविद्यालय की नमामि गंगे इकाई और राष्ट्रीय सेवा योजना ने संयुक्त रूप से स्वच्छ गंगा, शीतल जल-हम सबका यही संकल्प, अभियान के तहत शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर निशुल्क प्याऊ लगाए। प्राचार्या प्रोफेसर आशा शर्मा ने इसे जल संरक्षण की दिशा में सराहनीय प्रयास बताया। नमामि गंगे इकाई नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने बताया कि स्थानीय एनजीओ के सहयोग से और स्थानों पर भी प्याऊ स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने हल्द्वानी ऑनलाइन सहायता समूह के अध्यक्ष दिनेश लोशाली का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...