बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- खुर्जा। एकेपी डिग्री कॉलेज में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में आयोजित पंचदिवसीय युवा महोत्सव उल्लास" के अंतर्गत मेले एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो प्रेमलता आर एस एस कालेज पिलखुआ, प्रो सविता नागर, प्रो वैशाली गुप्ता एनआरईसी कालेज, प्राचार्या प्रो डिंपल विज और साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद प्रभारी डॉ गीता सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर मेले और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। मेला संयोजिका नीलू सिंह ने बताया कि हस्तशिल्प और खाद्य मेले का आयोजन महाविद्यालय में किया जा रहा है। जिसमें छात्राओं द्वारा 40 स्टाल लगाए गए। मुख्य अतिथि प्रो प्रेमलता ने कहा कि छात्राओं में उद्यमिता का भाव विकसित करने में इस तरह के मेले का आयोजन बहुत ही अच्छा वह सराहनीय कदम है। छात्राओं द्वारा फूड प्रिजर्वेशन, टाई एंड डाई, गृह ...