भागलपुर, नवम्बर 30 -- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जगदीशपुर की छात्राओं ने वार्डेन सपना कुमारी के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्राओं ने मोतीझील, साहेबगंज के भौगोलिक क्षेत्र का अवलोकन किया। वार्डेन सपना कुमारी ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के लिए अत्यंत लाभकारी एवं रोचक शैक्षिक गतिविधि है। इसमें बच्चे किताबी ज्ञान को प्रत्यक्ष रूप से देखकर बेहतर तरीके से आत्मसात करते हैं। उदाहरण के तौर पर, कक्षा में जलप्रपात के बारे में पढ़ने और वास्तविक जलप्रपात देखने में बहुत अंतर होता है। इस दौरान शिक्षिका फूल कुमारी, शारिका निगार तथा कर्मी राजकिशोर, सुशीला आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...