बुलंदशहर, नवम्बर 21 -- नगर के डीएवी पीजी कॉलेज में एमएसएमई विषय पर प्रस्तुति सत्र आयोजित किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने विभिन्न मॉडल प्रस्तुत कर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के स्वरूप, महत्व तथा भारतीय अर्थव्यवस्था में उनकी भूमिका को सरल एवं रचनात्मक ढंग से अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिभा, शिवानी, श्वेता और सुधा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान तनिषा, पीयूष, वसु और रूबी को मिला। तृतीय स्थान निशिता, यशी, रेनू और कनिका ने अर्जित किया। मुख्य अतिथि प्रो. राजेंद्र सिंह ने ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्राचार्य प्रो. राजीव सिरोही ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि एमएसएमई भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जो रोजगार सृजन, स्थानीय संसाधनों के उपयोग तथा उद्यमशीलता को बढ़ावा देती है। इस अवसर पर प्रो. रेनू अग्रवाल, प्रो. ...