संभल, नवम्बर 15 -- बीएमजी इंटर कॉलेज में बिरसा मुंडा जयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में उत्साह पूर्वक मनाई गई । इस उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।छात्राओं को बिरसा मुंडा के जीवन कृतित्व और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका के विषय में विस्तार से बताया गया। प्रधानाचार्या ने बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समस्त स्टाफ और छात्राओं द्वारा चित्र पर पुष्प अर्पण किए गए। बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित लघु नाटक भी छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करने के उपरांत छात्राओं के द्वारा रैली निकाली गई तथा छात्राओं को जनजातीय व्यंजनों की रेसिपी भी बताई गई । कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को बिरसा मुंडा पर आधारित लघु फिल्म भी स्मार्ट क्लास के माध्यम से दिखाई गई। ...