संभल, नवम्बर 20 -- बुधवार को नूरियों सराय स्थित स्कूल में छात्राओं को बाल विवाह न करने की शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम 'जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन' अभियान के तहत प्रयत्न संस्था और जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रभूषण के नेतृत्व में बाल विवाह, बाल मजदूरी और बाल तस्करी से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रयत्न संस्था के प्रभारी गौरीशंकर चौधरी ने बताया कि बाल विवाह की किसी भी सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 या पुलिस 112 नंबर पर देनी चाहिए। कार्यक्रम में सिराज अहमद, विद्यालय के शिक्षक और पूरा स्टाफ भी उपस्थित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...