लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज, गोला में शुक्रवार को राखी बनाने की प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में 59 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बनी कुछ उत्कृष्ट राखियां जिलाधिकारी के अवलोकनार्थ भेजी गईं, जबकि चयनित सुंदर राखियां विद्यालय की छात्राओं ने स्वयं कोतवाल अम्बर सिंह की कलाई पर बांधकर भाईचारे और सम्मान का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता प्रभारी वंदना शुक्ला और सरिता पांडेय ने किया। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय में देशभक्ति और उत्सव का माहौल बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...