सीवान, जनवरी 25 -- सीवान। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मैरवा में महिला एवं बाल विकास निगम के अधीन संचालित योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत छात्राओं का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस क्रम में छात्राओं को दंगल फिल्म दिखाया गया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तरफ से किट, टोपी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को मेडल व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना युक्त मोमेंटो से सम्मानित किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक अजय कुमार, जिला मिशन समन्वयक माधुरी कुमारी, मनो सामाजिक परामर्शी कुमारी प्रीति समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...