कोडरमा, अगस्त 9 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। हॉली चाइल्ड स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर छात्राओं ने तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार समेत सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधी। प्रिंसिपल प्रियंका ओझा, शिक्षिका सीमा सिंह व साध्वी पांडे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्राओं ने कहा कि पुलिसकर्मी त्योहारों पर भी 24 घंटे जनता की सुरक्षा में तैनात रहते हैं, इसलिए उन्हें राखी बांधकर सम्मानित करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम में एसआई सुबोध सिंह, एएसआई सतबीर सिंह, थाना मुंशी बिरजू रजक, रीडर प्रदीप साव, पैंथर विनोद सिंह, जवान रमेश यादव समेत स्कूल के बच्चे और शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...