रांची, सितम्बर 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), इकाई की ओर से हातमा बस्ती और सरना टोली में आयोजित विशेष शिविर में शनिवर को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता पर केंद्रित अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पर्यावरण संरक्षण के शपथ के साथ हुई। छात्राओं ने पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प लिया। साथ ही, पर्यावरण की सुरक्षा कैसे करें इस पर बस्ती वालों को जागरूक किया। छात्राओं ने घर-घर जाकर जल संचय के उपाय, बिजली और ईंधन का समुचित उपयोग, प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने, प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, वन्यजीव संरक्षण और पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। एनएसएस की ओर से पौधे भी लगाए गए और इन पौधों की देखभाल का वचन भी गांव वालों ने दिया। छात्राओं ने गांव में साफ-सफाई भी की। पूरा अभियान ए...