वाराणसी, सितम्बर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आर्यमहिला पीजी कॉलेज की छात्राओं ने पांच दिन की कार्यशाला में फिटनेस के साथ अनुशासन का पाठ पढ़ा। डॉ. रितिका सिंह के संयोजन में पांच दिनी जुम्बा कार्यशाला में 400 से ज्यादा छात्राओं ने भाग लिया। इसमें छात्राओं को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रखने के तरीके भी सिखाए गए। राष्ट्रीय खेल दिवस पर पांच सितंबर से शुरू हुई कार्यशाला का समापन मंगलवार को हुआ। मुख्य अतिथि महापौर अशोक कुमार तिवारी ने छात्राओं को स्वास्थ्य, फिटनेस और जीवनशैली सुधार के लिए ऐसी गतिविधियों में हमेशा शामिल होने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो. रचना दुबे ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का महत्व समझाया। जुम्बा प्रशिक्षण सुनील अग्रहरी और उनकी टीम ने किया। कार्यक्रम में सुधाकर शुक्ला, वेदप्रकाश पांडेय, कपिल बख्शी और विपि...