प्रयागराज, जनवरी 31 -- प्रयागराज। सीएमपी डिग्री कॉलेज की एनएसएस इकाइयों 30 व 32 की ओर से शहीद दिवस के अवसर पर सद्भावना रैली व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। रैली महाविद्यालय गेट से निकलकर महात्मा गांधी मार्ग, सोहबतियाबाग, जॉर्ज टाउन और मेडिकल चौराहा होते हुए सेंट्रल लॉन पहुंची। राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य डॉ. अरुण कुमार वर्मा ने छात्रों को संबोधित किया। मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार यादव आदि ने विचार रखे। संचालन डॉ. रामचिरंजीव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...