गंगापार, नवम्बर 8 -- भारत में आदिकाल से बालिकाओं को सम्मान दिया जाता था, उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया जाता था, आज पुनः वहीं दौर लौटा है। बेटियां भी इसी प्रोत्साहन पर जीवन के विभिन्न आयामों में मां, पिता, समाज, देश का नाम उज्जवल कर रही हैं। जिसका हालिया उदाहरण महिला क्रिकेट का वर्ल्ड कप का विजेता होना। उक्त बातें नगर पंचायत फूलपुर स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण समारोह व करियर मेला में बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहीं। उसके बाद विद्यालय की छात्राओं को करियर मेला के तहत उनके करियर ऑप्शन के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट के माध्यम से महिलाओं के लिए कैरियर ऑप्शन के बारे में बताया।छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण से संबंधित वि...