हल्द्वानी, सितम्बर 7 -- हल्द्वानी। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन गृह विज्ञान विभाग की ओर से किया गया। इस दौरान छात्राओं को बेहतर जीवन के लिए संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया गया। कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में तनीषा रावत प्रथम, साक्षी द्वितीय और ज़िकरा तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में पूजा बिष्ट प्रथम, प्रियांशी द्वितीय और निकिता नेगी तृतीय स्थान पर रहीं। प्राचार्या डॉ. आभा शर्मा, डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. ऋतुराज पंत, डॉ. हिमानी, डॉ. रेखा जोशी, डॉ. सरस्वती बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...