महाराजगंज, फरवरी 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवा सेंक्चुरी में वर्ल्ड वेटलैंड व बर्ड वॉचिंग डे मनाया गया। इस दौरान वन्यजीव प्रेमी और पक्षी विशेषज्ञ विभिन्न जलाशयों और वेटलेंड में जाकर स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की पहचान किया। पक्षियों के संरक्षण और उनके प्राकृतिक आवास को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। सोहगीबरवा सेंक्चुरी के सभी सात रेंज में रविवार को वर्ल्ड वेटलैंड दिवस मनाया गया। इस दौरान पक्षी प्रेमियों व छात्रों ने बर्ड वॉचिंग का भी लुफ्त उठाया। वन विभाग के आमंत्रण पर स्कूली बच्चे तालों के किनारे पहुंचे। दूरवीन के माध्यम से चिड़ियों की सतरंगी दुनिया को दिखाया गया। विशेषज्ञों ने प्रवासी पक्षियों समेत अन्य चिड़ियों के बारे में जानकारी दिया। पारिस्थितिकी तंत्र में वेटलेंड की उपयोगिता व पक्षियों के महत्सव को बताया गया। डीएफओ निरं...