पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- पूरनपुर। मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया। भ्रमण कार्यक्रम में महिला चिकित्सक डॉ प्रियंका चतुर्वेदी ने मिशन शक्ति व साफ सफाई, स्वच्छता एवं संचारी रोगों विषयक जानकारी साझा की। उन्होंने छात्राओं को अस्पताल का भ्रमण कराया और पर्चा बनवाने से दवाई वितरण तक विस्तृत रूप से जानकारी दी। इसके अलावा बताया कि बीमारी से संबंधित समस्या होने पर वह लोग सीएचसी आकर जानकारी भी कर सकते हैंद्धकार्यक्रम में विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक बृजेश कुमार शुक्ल ने डॉक्टर प्रियंका चतुर्वेदी का आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान विद्यालय के सहायक अध्यापक गुरप्रीत कौर, इंदु गंगवार, मोहम्मद आलम रेहान ,समीर भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...