मधुबनी, मई 16 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। बेनीपट्टी एएनएम प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में चतुर्थ बैच 2024-26 का कैंपिंग सह शपथ समारोह का आयोजन स्कूल की प्राचार्या निशि कुमारी की अध्यक्षता में गुरुवार को किया गया। सीएस डॉ हरेंद्र कुमार, एसीएमओ डॉ.एस एन झा, डीपीएम डॉ.पंकज कुमार मिश्रा,पीएचसी प्रभारी डॉ पीएन झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर गुरुवार को शुरुआत की। प्राचार्य ने आगत अतिथियों को पाग-दोपटा एवं माला से सम्मानित किया ।चौथे शत्र के लिए नामांकित 54 एएनएम छात्राओं को कैंडल लाईट की साक्षी में प्राचार्य ने उन्हें कर्तव्यों के प्रति जवाबदेही की शपथ दिलाई। सीएस ने कहा कि आज से उनके जीवन का मुख्य उदेश्य पीड़ित मानवों की सेवा करना है। उन्होने नए सत्र में प्रवेश लिए छात्राओं के सिर पर नर्सिंग ड्रेस लगाकर इसके महत्व को बतलाया। उन्होने कहा...