मुरादाबाद, फरवरी 16 -- गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई की ओर से 'स्वच्छ गंगा अभियान चलाया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर में तीसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य प्रो. चारु मेहरोत्रा ने मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके किया। इसके बाद स्वयंसेविकाओं ने एनएसएस का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया। स्वयंसेविकाओं ने छोटी-छोटी टोलियां बनाकर रामगंगा जाकर उसे स्वच्छ करने का अभियान चलाया। प्रो. चारु ने कहा कि स्वच्छ गंगा मिशन की स्थापना 12 अगस्त, 2011 को हुई थी। यह कार्यक्रम गंगा नदी के प्रदूषण को कम करने और नदी के किनारों का संरक्षण करने के लिए शुरू किया गया था। कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं ने परिवर्तन एनजीओ के प्रिंस और उनकी टीम के नेतृत्व में गंगा के किनारे सिंगल यूज थैली और ऐसे सामान को...