हरिद्वार, फरवरी 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। पीएम श्री जीजीआईसी ज्वालापुर में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन स्वयंसेवियों और आसपास के लोगों ने गंगा की स्वच्छता की शपथ ली। इस दौरान पार्षद आशुतोष चक्रपाणि, आदर्श शिशु निकेतन के संरक्षक कृष्ण वीर चौहान, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य पूनम राणा और अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाया। स्वयंसेवियों ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, गढ़वाली लोक नृत्य और नुक्कड़ नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम अधिकारी अनु सिंह ने बताया कि शिविर के दौरान डिजिटल सर्वे, नमामि गंगे कार्यक्रम, मलेरिया उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक, नशाबंदी पर डोर टू डोर अभियान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...