वाराणसी, अक्टूबर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। राजघाट स्थित वसंत महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने 'शिक्षा में रंगमंच कार्यक्रम के तहत छह संस्कृत नाटकों का मंचन किया। अंग्रेजी विभाग की परास्नातक द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने भरतमुनि रचित नाट्यशास्त्र में वर्णित रस सिद्धांत के आधार पर स्वनिर्देशित नाटक प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि और निर्णायक रंगकर्मी, पटकथा लेखक, निर्देशक और कवि आलोक उल्फत रहे। छात्राओं ने विशाखदत्त प्रणीत मुद्राराक्षसम्, महाकवि भास विरचित ऊरुभंगम्, स्वप्नवासवदत्तम्, कर्णभारम्, हबीब तनवीर द्वारा लिखित चरणदास चोर और मंजुला पद्मनाभन की लाइट्स आउट नाटकों का मंचन किया। मुख्य अतिथि ने नाटक एवं रंगधर्मिता पर छात्राओं का मार्गदर्शन किया। प्राचार्या प्रो. अलका सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत और छात्राओं एवं शिक्षकों के प्रयासों की प्र...