वाराणसी, दिसम्बर 4 -- पिंडरा (वाराणसी)। महारानी गुलाब कुंवरी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिंडरा के छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत बुधवार को राजदरी व देवदरी को देखा और लुफ्त उठाया। महारानी साहिबा एवं सचिव महोदय के निर्देशन में शैक्षणिक भ्रमण राजदारी देवदारी एवं चंद्रप्रभा बांध को देखा। सुबह 7 बजे शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्रस्थान किया और ऐतिहासिक स्थल राजदरी देवदरी की विषय में बताते हुए छात्राओं को अवलोकन कराया गया। छात्राओं ने स्थलों पर जाकर खुशी महसूस किया। बस से सफर के दौरान छात्राओं द्वारा गाते झूमते यात्रा पूर्ण की। इस दौरान छात्राओ के साथ शिक्षक व शिक्षिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...