प्रयागराज, फरवरी 17 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद डिग्री कॉलेज छात्रा-शाखा जीरो रोड में राष्ट्रीय सेवा योजना साप्ताहिक शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महाविद्यालय की 100 छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर छात्राओं ने व्यायाम का अभ्यास किया। प्रथम सत्र में पेडिलाइट क्रॉफ्ट कार्यशाला के अंतर्गत प्रशिक्षिका अनुराधा शर्मा ने छात्राओं को कला और शिल्प का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। इसके बाद पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय कुम्भ: दिव्य, भव्य एवं डिजिटल था। छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर डॉ. सुमन कुमारी यादव, डॉ. अर्पिता सिंह, प्रो. तनूजा तिवारी, प्रो. मीरा, प्रो. मालती आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...