संभल, नवम्बर 27 -- सदर कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक राखी चौधरी ने बुधवार को राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं को थाना परिसर का भ्रमण कराया। इस दौरान छात्राओं को जीडी कार्यालय, कंप्यूटर कार्यालय, महिला हेल्पलाइन सहित पुलिस कार्यप्रणाली से जुड़े विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। इंस्पेक्टर क्राइम जितेंद्र वर्मा ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया से छात्राओं को अवगत कराया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक संदीप बालियान, महिला सब-इंस्पेक्टर राखी चौधरी और महिला हेड कांस्टेबल तरन्नुम ने छात्राओं को सुरक्षा, कानून और जागरूकता से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...