पलामू, जून 27 -- मेदिनीनगर। शहर के विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल के सीनियर वर्ग की छात्राओं का एक समूह सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा से उनके कार्यालय में शैक्षणिक मुलाकात की। छात्राओं ने एसडीओ से करियर संबंधी जानकारी हासिल की। एसडीओ ने छात्राओं की यूपीएससी सहित अन्य प्रतिस्पर्द्धा परीक्षा के बारे जानकारी बढ़ाते हुए प्रोत्साहित किया। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित करने और उसी के अनुरूप तल्लीनता से तैयारी करने पर बल दिया। स्कूल के अध्यक्ष बलिराम शर्मा, उप-प्राचार्य अनीश पांडेय, शिक्षिका अनुराधा सिंह भी एसडीओ से मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...