नोएडा, अगस्त 14 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-44 स्थित महामाया बालिका इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्राओं द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली में छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लहराते हुए "भारत माता की जय", "वंदे मातरम्" और "जय हिंद" जैसे देशभक्ति के नारे लगाए। प्रतिभागियों में विद्यालय के छात्राओं, शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रैली के दौरान लोगों में राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान, एकता और अखंडता का संदेश दिया गया। आयोजन के दौरान देशभक्ति गीतों और नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या डॉ छाया जैन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...