बेगुसराय, मई 28 -- बीहट, निज संवाददाता। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर मध्य विद्यालय बीहट में बुधवार को माहवारी स्वच्छता जागरूकता को लेकर कई तरह के जागरूकता गतिविधि हुए। कक्षा छह से लेकर आठ तक की छात्राओं को विशेष संवाद सत्र के जरिये माहवारी स्वच्छता को लेकर जरूरी टिप्स दिये गये। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद तथा यूनिसेफ के निर्देश पर अनुपमा सिंह के मार्गदर्शन में विषय से संबंधित कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित हुई। एचएम रंजन कुमार ने संवाद सत्र का उदघाटन करते हुए कहा कि माहवारी स्वच्छता और प्रबंधन से जुड़ी भ्रान्तियों को तोड़ने तथा बच्चियों को स्वस्थ जीवन के लिए खुद में आत्मविश्वास जगाने के उद्देश्य से विशेष संवाद सत्र का आयोजन किया गया है। शिक्षिका अनुपमा सिंह ने छात्राओं को माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के वैज्ञानिक तथ्यों और व्यवहारिक पहलूओं पर...