अल्मोड़ा, मार्च 10 -- पूर्व स्वास्थ्य निदेशक (कुमाऊं) डॉ. गीता शर्मा के निधन पर कई लोगों ने शोक संवेदनाएं जताई हैं। बता दें कि बीते शुक्रवार की देर रात हल्द्वानी स्थित आवास पर उनका निधन हो गया था। उन्होंने लंबे समय तक यहां राजकीय अस्पताल में सेवाएं दी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए समर्पित रही। चिलियानौला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर स्थानीय लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वह पूर्व स्वास्थ्य महानिदेशक डा. योगेश शर्मा की पत्नी थी। उनके भतीजे यहां चिलियानौला निवासी भाजयुमो के पूर्व प्रदेश सदस्य रोहित शर्मा ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थी। शोक जताने वालों में विधायक डा. प्रमोद नैनवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष ललित मेहरा, नवल पांडेय, छावनी एकल सभासद मोहन नेगी सहित तमाम लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...