गंगापार, मई 30 -- स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विधायक कोरांव राजमणि कोल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं का बखान करते हुए कहाकि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कौशल विकास एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी आदि योजनाओं के तहत बेटियों को सशक्त बनाने में जुटी है। प्रधानाचार्य शैलेन्द्र विक्रम ने स्वागत किया। संचालन डा त्रिलोक कुमार पाठक ने किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी, डा कविता कमल, सुनीता कुमारी शाहू, डा धनंजय कुमार सिंह, मोनिका मौर्या, श्रद्धा श्रीवास्तव, माया दिवाकर आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...